रविवार, 1 जनवरी 2012

रेल चली भई रेल चली ...२०११ से अगला स्टेशन २०१२





आज छुट्टी का दिन था और ऊपर से साल का पहला दिन भी फ़िर तो आज पहली तारीख है कि तर्ज़ गोलू बुलबुल एंड पार्टी के हुक्म मानने का दिन था । देखिए कि गोलू बुलबुल की ट्रेन क्या रफ़्तार से फ़टाफ़ट गोले काट काट के ही मिनटों में सारे टेसन पार करा देती है । सर्दियों के दिन हैं न इसलिए सवारियों का टोटा है ,हालांकि गोलू बुलबुल की इस रेल की रफ़्तार पर कोहरे का कोई असर नहीं दिख रहा है ।

एकदम टाईम पर खुल गई बिना छत वाली पेसल रेल

पकड के रखो , रफ़्तार तेज़ होने वाली है

और ये चली

तेज़ तेज़ और तेज़

ओहो , तो शूटिंग भी चल रही है

सवारी रेल के सफ़र का आनंद ले रही है

ओह इसको तो बिल्कुल ऐसे पकड के रखना पडेगा , ये बुलबुल तो बहुत शरारती बुलबुल है

अच्छा चलो , अच्छे बच्चे की तरह ,दोनों पकड के बैठते हैं



आप सबको गोलू और बुलबुल की तरफ़ से नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।

15 टिप्‍पणियां:

  1. बच्चा सब खूब मस्ती किहिस है :D

    जवाब देंहटाएं
  2. आपको नव वर्ष 2012 की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
    ---------------------------------------------------------------
    कल 02/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. बच्चों की मस्ती देख कर आनन्द आगया । नववर्ष शुभ हो

    जवाब देंहटाएं
  4. बच्चा लोग का मस्ती देख कर पता चलता है कि बेकार बड़े हो गए हम लोग!! जियो बच्चा पार्टी!!

    जवाब देंहटाएं
  5. अरे वाह ... खूब मज़ा आया होगा भाई ... कसम से ... पूरा ट्रेन ही खाली मिल गया फिन का आराम से सवारी करो ... जय हो ... वैसे अजय भाई सरकार से निवेदन है कि यह स्पेशल ट्रेन अक्सर ही चलाई जाए ... बच्चो की ख़ुशी से बड़ा कुछ भी नहीं !

    जवाब देंहटाएं
  6. dono bachcho ko unkae mata pitaa ko ssneh aashish
    nayaa saal unko aur unkae mummy papa ko shubh ho

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह! बहुत सुन्दर रेल यात्रा..आप को सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह ...बहुत बढि़या

    नववर्ष की अनंत शुभकामनाएं ।

    जवाब देंहटाएं
  9. वाह...छुक छुक गाडी का यह सफर युब ही जारी रहे .

    जवाब देंहटाएं