मेरी बिटिया , अंगना मोरे ,तू जो आई,
ढेरों खुशियां , कितने सपने साथ में लाई ,
इक नन्हीं सी बुलबुल घर में सबने पाई ,
मारे खुशी के उछला भईया और मां बौराई ॥
यूं तो ये घर पहले भी थी , पर जैसे इक था मकान ,
हां सच है कि बेटियां ही , आदमी को बनाती हैं इंसान,
वो जो आज बने हैं दुशमन सुता के , उनसे कहो,
कि बेटियों का मोल वे जानें , जिनकी नहीं कोई संतान ॥
बिटिया मेरी , आज करूं मैं तुझसे इक वादा ,
तेरे भईया को तुझसे , कभी प्यार नहीं मिलेगा ज्यादा ,
करना सब जो तू करना चाहे , कर लेना , जो तेरा इरादा ,
सब तेरा है , पूरा पूरा , तू मत लेना अब कुछ भी आधा ॥
बिटिया ! कौन कहता है कि ...कौन कहता है कि .....तेरी दुनिया आधी दुनिया हैइ ....मुझे तो वो संपूर्ण , समस्त , समग्र , दुनिया लगती है ...आज ईश्वर को विशेष धन्यवाद करने को जी चाहता है जो मेरी बगिया में एक चहकती महकती बुलबुल भेजी ...........हैप्पी डॉटर्स डे ...मेरी बुलबुल
रविवार, 26 सितंबर 2010
हैप्पी डॉटर्स डे ....मेरी बुलबुल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अपकी बुलबुल को ढैर सारा प्यार और आशीर्वाद, आपको बहुत बहुत बधाई।
जवाब देंहटाएंप्रिय बिटिया बुलबुल को हमारी तरफ से भी बहुत बधाई, शुभकामनाएं, आशीष और केडबरी.
जवाब देंहटाएंमाँ -पापा का प्यार होती है बेटियाँ,
जवाब देंहटाएंचाहत का संसार होती है बेटियाँ...
बुलबुल को ढेर सारा प्यार और आशीष..
बुलबुल को हमारी तरफ से भी बहुत शुभकामनायें ..
जवाब देंहटाएंआपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
जवाब देंहटाएंप्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (27/9/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com
बहुत सुन्दर..
जवाब देंहटाएंप्यार..
वाह.....
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत सुन्दर !!!!
करना सब जो तू करना चाहे , कर लेना , जो तेरा इरादा ,
जवाब देंहटाएंसब तेरा है , पूरा पूरा , तू मत लेना अब कुछ भी आधा ॥bahut khoobsurat vada hai.....
अपकी बुलबुल को ढैर सारा प्यार और आशीर्वाद.....बहुत बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंप्यारी सी बुलबुल को मेरा ढेर सारा प्यार!
जवाब देंहटाएं--
अब बाल चर्चा मंच को आपका भी पता लग चुका है!
kitni sunder kavita hai.... mujhe bahut hi achhi lagi
जवाब देंहटाएंतेरे भईया को तुझसे , कभी प्यार नहीं मिलेगा ज्यादा ,
जवाब देंहटाएंकरना सब जो तू करना चाहे , कर लेना , जो तेरा इरादा ,
सब तेरा है , पूरा पूरा , तू मत लेना अब कुछ भी आधा ॥
कितनी सुन्दर बात !
प्यारी बुलबुल को ढ़ेर सारा प्यार
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का
bahut sundar kavita,
जवाब देंहटाएंbulbul ko dher sara pyar aur aashirwaad.