रविवार, 26 सितंबर 2010

हैप्पी डॉटर्स डे ....मेरी बुलबुल







मेरी बिटिया , अंगना मोरे ,तू जो आई,
ढेरों खुशियां , कितने सपने साथ में लाई ,
इक नन्हीं सी बुलबुल घर में सबने पाई ,
मारे खुशी के उछला भईया और मां बौराई ॥


यूं तो ये घर पहले भी थी , पर जैसे इक था मकान ,
हां सच है कि बेटियां ही , आदमी को बनाती हैं इंसान,
वो जो आज बने हैं दुशमन सुता के , उनसे कहो,
कि बेटियों का मोल वे जानें , जिनकी नहीं कोई संतान ॥

बिटिया मेरी , आज करूं मैं तुझसे इक वादा ,
तेरे भईया को तुझसे , कभी प्यार नहीं मिलेगा ज्यादा ,
करना सब जो तू करना चाहे , कर लेना , जो तेरा इरादा ,
सब तेरा है , पूरा पूरा , तू मत लेना अब कुछ भी आधा ॥



बिटिया ! कौन कहता है कि ...कौन कहता है कि .....तेरी दुनिया आधी दुनिया हैइ ....मुझे तो वो संपूर्ण , समस्त , समग्र , दुनिया लगती है ...आज ईश्वर को विशेष धन्यवाद करने को जी चाहता है जो मेरी बगिया में एक चहकती महकती बुलबुल भेजी ...........हैप्पी डॉटर्स डे ...मेरी बुलबुल

13 टिप्‍पणियां:

  1. अपकी बुलबुल को ढैर सारा प्यार और आशीर्वाद, आपको बहुत बहुत बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय बिटिया बुलबुल को हमारी तरफ से भी बहुत बधाई, शुभकामनाएं, आशीष और केडबरी.

    जवाब देंहटाएं
  3. माँ -पापा का प्यार होती है बेटियाँ,
    चाहत का संसार होती है बेटियाँ...
    बुलबुल को ढेर सारा प्यार और आशीष..

    जवाब देंहटाएं
  4. बुलबुल को हमारी तरफ से भी बहुत शुभकामनायें ..

    जवाब देंहटाएं
  5. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (27/9/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा।
    http://charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  6. करना सब जो तू करना चाहे , कर लेना , जो तेरा इरादा ,
    सब तेरा है , पूरा पूरा , तू मत लेना अब कुछ भी आधा ॥bahut khoobsurat vada hai.....

    जवाब देंहटाएं
  7. अपकी बुलबुल को ढैर सारा प्यार और आशीर्वाद.....बहुत बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  8. प्यारी सी बुलबुल को मेरा ढेर सारा प्यार!
    --
    अब बाल चर्चा मंच को आपका भी पता लग चुका है!

    जवाब देंहटाएं
  9. तेरे भईया को तुझसे , कभी प्यार नहीं मिलेगा ज्यादा ,
    करना सब जो तू करना चाहे , कर लेना , जो तेरा इरादा ,
    सब तेरा है , पूरा पूरा , तू मत लेना अब कुछ भी आधा ॥
    कितनी सुन्दर बात !
    प्यारी बुलबुल को ढ़ेर सारा प्यार
    नन्ही ब्लॉगर
    अनुष्का

    जवाब देंहटाएं