मेरे देश के कल ,
मेरे प्यारे वत्सल,
सब कह रहे हैं कि,
आज ही दिवस ,
तुम्हारा है ॥॥
मैं कहता हूं ,
कि ये दिवस , ये माह,
और ये समय सीमा क्यों ,
हर क्षण , हर पल ,
हर वर्ष ही तुम्हारा है ॥ ॥
तुम्हीं से ,
हर दिशा ,
तुम्हीं से देश की धारा है ॥ ॥
वक्त जानता है ,
ये बात बखूबी ,
उस देश की जवानी ,
कायम होती है ,
जिस देश ने अपने,
बचपन को संवारा है ॥ ॥
रहो तुम निरोग,
रहो तुम अबोध ,
बचपन रहे मासूम हमेशा ,
अब यही प्रयास हमारा है ॥
जा आज तुझे ,
आशीष दें , अपने रोम रोम से ,
जा तेरे लिए ,
सबका सर्वस्व ही सारा है ॥ ॥
तो मेरे बच्चों तुम्हें साल के तीन सौ चौंसठ दिन और १४ नवंबर भी मुबारक हो ....मेरे कलेजे के टुकडों मुबारक हो मुबारक तुम्हें ...
बहुत सुन्दर!
जवाब देंहटाएंबिलकुल :)
जवाब देंहटाएंबच्चों के लिए ढेर सारी दुआयें
बहोत ही सुंदर प्रस्तुति.......
जवाब देंहटाएंगोलू,मोलू ---बहुत बहुत बधाई...(पापा की कविता भी भाई)...शुभकामनाएं व आशिर्वाद...सब कुछ तुम्हारे लिए...
जवाब देंहटाएं-----------------------------------------------------
जवाब देंहटाएंगोलू और बुलबुल सहित दुनिया के सभी बच्चों को
मेरी तरफ से बहुत-बहुत प्यार!
-----------------------------------------------------
एकदम दिल से लिखा है अजय भाई !
जवाब देंहटाएंबाल दिवस के शुभ अवसर पर आपको और पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ! खास कर इन दोनों को तो बहुत बहुत बहुत बहुत स्नेहाशीष !
बहुत सुंदर झा जी !
जवाब देंहटाएंबाल दिवस पर इन नवांकुरो को आशीष !
जवाब देंहटाएंबेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !
आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है-पधारें
थैंक यू.... थैंक यू.....
जवाब देंहटाएंहमारी ओर से भी हार्दिक शुभकामनाऍं।
जवाब देंहटाएं---------
जानिए गायब होने का सूत्र।
बाल दिवस त्यौहार हमारा हम तो इसे मनाएंगे।
बहुत सुन्दर पोस्ट सजाई है आपने!
जवाब देंहटाएं--
पोस्ट के लिए बहुत सुन्दर चित्र का चयन किया गया है!
--
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
आपकी पोस्ट की चर्चा तो बाल चर्चा मंच पर भी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/11/28_15.html
woooo :) beautiful post bhaiyaa :)
जवाब देंहटाएंbahut bahut badhai............
जवाब देंहटाएंगोलू-मोलू स्वेटर पहनों ..........ठंड बहुत है...सर्दी लग जायेगी....
जवाब देंहटाएंबहुत खूब....
जवाब देंहटाएं--------
http://rimjhim2010.blogspot.com/2011/03/blog-post_09.html