सोमवार, 7 मई 2012

सायकली चली घुरघुरघुघुर ........






 सायकिल पर बैठते ही हुप्प वाले हनुमान जी सा मुंह बना कर बैठ जाएं

पापा को फ़ौरन आदेश दें कि , इस फ़ास्ट ट्रैक से परे होकर जित्ती कलाकारी मारनी हो मारें , सायकिल सवार को कतई न तंग किया जावे





ओहो ! अच्छा चलो एक पोज़ दे ही देती हूं , आपके लिए 

लेकिन हमारी सायकल की भी लेनी होगी ...ई सायकिल के कान पे बुलबुल की छोटी यानि उसकी टुइंया सी डॉल है

हुंहुंहुं ..पापा जब देखो खाली छोटी की फ़ोटो , अब तो मैं भी घुस ही गया

पापा पहले पोज़ दे दूं   फ़िर  (इसको पता नहीं कि बीच में से बुलबुल भी छोटे फ़्रेम में है )

चलो  एक और पोज़ मार लेता हूं (इसको पता नहीं कि बीच में से बुलबुल भी छोटे फ़्रेम में है )

तब तक छोटा सवार अपने घोडे पर सवार होते हुए

लो जी अब बैठ गए सीट पर , मुंडी डाऊन


चलो नए स्टाईल से ट्राई करते हैं ,एक हाथ आगे एक पीछे से पकड के देखूं कैसे चलती है ये





एक अच्छा ड्राइवर हमेशा ही , सबसे पहले हवा तेल पानी चैक कर लेता है

ओह ये क्या ये गुडिया का ट्रांसफ़र तो दाहिने हैंडल पर हो गया

चलो जी गुडिया जी को हैंडल सीट पर ज्वाइन करवा दिया गया है

लेकिन इसकी फ़िटिंग अभी पूरी नहीं हुई है अभी काम चालू है



सबसे बढिया है इसको सायकिल की फ़्रंट ओपन डिक्की माने टोकरी में लिटा दो



इसके बाद दोनों सवार ...एंड द जर्नी स्टिल गोइंग ऑन

9 टिप्‍पणियां:

  1. यात्रा ऐसी ही आनन्दमय बनी रहे और साइकिल से आगे के पड़ाव ,स्कूटर, कार,हवाई-जहाज़ आदि को भी अपनी करामात दिखाती जाये !

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! वाह! वाह! शानदार फोटो खींचे हैं अजय भय्या......

    जवाब देंहटाएं
  3. "एंड द जर्नी स्टिल गोइंग ऑन"

    यह सफर त उम्र यूं ही हंसी खुशी से चलता रहे ... यही दुआ है !

    जवाब देंहटाएं
  4. दोनों बच्चों को आशीर्वाद !...अपने माता-पिता का खूब नाम रौशन करें।

    जवाब देंहटाएं
  5. <3 <3 <3 <3 <3

    कल 01/06/2012 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  6. अंतर्राष्ट्रीय बालदिवस पर हार्दिक शुभ कामनाएँ।

    जवाब देंहटाएं